हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब पांच लाख रुपए हड़पने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मेरठ निवासी दंपति समेत चार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव दौताई निवासी हसीन अहमद ने बताया कि गांव में जन सेवा केंद्र पर बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी निवासी सुशांत और उसके पिता सुनील का आना जाना लगा रहता है। सुशांत ने बताया कि उसके मामा पंकिल, मामी अनुपमा नौकरी के लिए युवकों को विदेश भेजती हैं जिनकी बातों में आकर आरोपियों को दो लाख बीस हजार रुपए व अन्य दस्तावेज दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने और पैसों की मांग की। कुल मिलाकर पीड़ित ने पांच लाख 10 हजार रुपए दे दिए। उसके बाद युवक को दुबई ले गया और वहां कई दिनों तक भूखा रखा। जब भेद खुला तो आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगे जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।