हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वाहन चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बदमाश रातों-रात वाहनों पर हाथ साफ कर रहे हैं लेकिन कुछ मामले ऐसे भी हैं जहां जीपीएस ट्रैकर (GPS TRACKER) ने वाहनों को चोरी होने से बचाया है। हापुड़ समेत अन्य शहरों में भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां चोरों ने वाहन को अपना निशाना बनाया। पहले तो यह चोर गाड़ी का लोक तोड़कर गाड़ी में दाखिल हुए जिसके बाद उन्होंने गाड़ी स्टार्ट कर उसे चोरी करने की कोशिश की। (GPS लगवाने के लिए कॉल करें: 8126293996)
वाहन स्वामी के फोन पर आया अलर्ट:
गाड़ी में जीपीएस ट्रैकर होने की वजह से वाहन स्वामी को तुरंत फोन पर अलर्ट आ गया। उसने देर किए बिना ही पुलिस को मामले की सूचना दी और लोकेशन शेयर की। वाहन स्वामी तक कार की पल-पल की लोकेशन पहुंच रही थी। पुलिस की सहायता से उसने वाहन को कुछ ही मिनटों में खोज निकाला। पुलिस को देख आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ। चोर समझ गए कि वाहन जीपीएस ट्रैकर से लैस है जिसके चलते उन्होंने गाड़ी को वहीं छोड़कर भागने में अपनी भलाई समझी। यदि आप भी जीपीएस ट्रैकर लगवाने की सोच रहे हैं तो अभी कॉल करें: 8126293996
जीपीएस ट्रैकर लगवाने के फायदे:
- फोन से करें कार का इंजन ऑन और ऑफ
- गाड़ी की लाइव लोकेशन को ट्रैक करें
- लोकेशन ट्रैक साथ-साथ स्पीड भी चेक करें
- वाहन की लोकेशन से जुड़ी पिछले तीन महीने तक की जानकारी
- गाड़ी की लोकेशन व्हाट्सएप पर किसी को भी शेयर करें
- साथ ही कई सारे लेटेस्ट फीचर्स उपलब्ध
TRACKCOP:
भगवती गंज, हापुड़
संपर्क: 8126293996



























