“अग्निवीर योजना को वापस ले सरकार”

0
784






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के ग्राम बिगास में युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा ने ग्राम संवाद बैठक के दौरान किसानों के साथ समस्यायों पर चर्चा की। किसानों ने कहा कि लेखपालों की लापरवाही और भ्रष्ट रवैये से किसान परेशान हैं। एमएलसी की जमीन पर भूमाफिया कर रहे कब्जा, दिन में भी चल रहा मिट्टी खनन लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं।
ग्रामीण लगातार किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर ट्रैक्टर मार्च के माध्यम से ग्राम संवाद अभियान चला रहे हैं और साथ ही युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एकलव्य के नेतृत्व में संगठन की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। इस संवाद कार्यक्रम का संचालन पोरस चट्ठा, शेखर चौधरी और गोलू बिगास द्वारा किया गया साथ ही पंचायत के अध्यक्ष अनुज सिंह रहे। भारतीय किसान यूनियन परिवार भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है लेकिन ग्रामीण के युवा चाहते हैं कि सरकार द्वारा लागू की गई अग्निवीर योजना से युवा बिल्कुल भी खुश नहीं हैं, जिसके कारण युवाओं का भारतीय सेना में भर्ती के प्रति रुझान कम होता नजर आ रहा है। सरकार द्वारा लागू की गई अग्निवीर योजना को वापस लिया जाना चाहिए ताकि देश के युवा देश सेवा में पहले की तरह अधिक से अधिक योगदान दे सकें। एकलव्य के समक्ष किसानों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं। किसानों ने कहा कि चीनी मिलों की मनमानी, बिजली विभाग का आतंक और आवारा पशुओं का आतंक जारी है।”लेखपालों की लापरवाही और भ्रष्ट रवैये से किसान परेशान, एमएलसी की जमीन पर भूमाफिया कर रहे कब्जा, दिन दिहाड़े प्लॉटिंग के विवाद में किसान पर गोली चलना, एलएनटी कर्मचारी द्वारा रोड रोलर किसान पर चढ़ना, दिन में भी चल रहा मिट्टी खनन लेकिन किसी भी विभाग में कोई सुनवाई नहीं। एकलव्य ने ग्रामीणों के साथ विस्तृत चर्चा में उभरे इन मुद्दों को हर स्तर पर उठाने का वादा किया।
सभा के अंत में विपिन चट्ठा ने कहा, “भारत का अन्नदाता अब जाग गया है। जब तक गांवों से आवाज नहीं उठेगी, सरकारी दफ्तरों में बैठे भ्रष्ट लोग नहीं सुनेंगे। अब किसान संगठित हैं और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।” इस कार्यक्रम के दौरान रतन पाल सिंह, जयवीर चौधरी, डॉ गुड्डू चट्ठा, मोहन लाल, गुरमुख, अखिल, सुनील, यामीन ख़ान, मनिंदर, भूपेंद्र, रवि, सोनू, सौरभ, सुमित, कालू, निखिल, शुभम्, जुगन, संजीव, पारस, निशांत, विपुल, प्रभसिमरण आदि उपस्थित रहे।

जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here