हापुड़ में सरकारी सरसों क्रय केंद्र खुला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सरकारी समर्थन मूल्य के तहत प्रदेश सरकार सरसों की खरीद करेगी। रबी वर्ष 2025-26 सीजन हेतु पीसीएफ सरसों क्रय केंद्र हापुड़ के बुलंदशहर रोड पर स्थित पीसीएफ गोदाम पर खोला गया है। जनपद हापुड़ के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को प्राइस स्पोर्ट स्कीम के तहत रबी विपणऩ वर्ष 2025-26 सीजन में सरसों क्रय हेतु नोडल अधिकारी नामित किया है, जो सरसों खऱीद की नियमित समीक्षा करेंगे।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
