VIDEO: 55 लाख रुपए की सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया

0
143







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के एसडीएम दिग्विजय सिंह ने तीन गांव में 55 लाख रुपए की सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। कब्जा मुक्त कराने के पश्चात जमीन पर एसडीएम ने बोर्ड भी लगवाया। साथ ही कब्जा करने वालों को भविष्य में ऐसा ना करने की चेतावनी दी। एसडीएम का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा जमाया हुआ है। जमीन को कब्जा मुक्त कराने के उद्देश्य से हापुड़ के एसडीएम दिग्विजय सिंह ने तहसील प्रशासन की टीम के साथ तीन गांव में सरकारी जमीन को मुक्त कराया। इस दौरान कुल मिलाकर 0.6072 रकबा भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया जिसकी कीमत लगभग 55 लाख रुपए बताई जा रही है। कब्जाधारियों ने भूमि पर खेती के साथ बाग भी लगाया हुआ था। जिला प्रशासन की ओर से चलाए गए इस अभियान में अच्छेजा में 0.0632, खड़खड़ी में 0.316 और गांव सादिकपुर में 0.2280 रकबे पर हुए अवैध कब्जे को मुक्त कराया।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here