
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव गंदू नगला गांव में पुलिस व प्रशासन ने शनिवार को अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई की। जमीन पर हुए अवैध कब्जे को अधिकारियों ने हटवाया। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा।
बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था। गांव के प्रधान मुकेश कुमार ने प्रशासन से शिकायत की थी। शनिवार को एसडीएम श्रीराम यादव, सीओ स्तुति सिंह, नायब तहसीलदार वेद प्रकाश सोनी, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जमीन की पैमाइश कराई। कुछ लोगों ने इस दौरान विरोध किया लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने की चेतावनी दी जिसके बाद सभी पीछे हट गए। इस दौरान टीम ने बुलडोजर के माध्यम से सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया।

























