हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के खादर क्षेत्र में गांव की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को अभियान चलाया और सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। गांव गढ़ावली में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से फसल उगाकर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान ट्रैक्टर की सहायता से फसल को खुर्द बुर्द किया गया। एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा गांव गढ़वाली में स्थित सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायत की गई थी जिसके बाद टीम को मौके पर भेज कर जांच कराई गई और 70 बीघा सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया।
72 घंटों में कराएं दातों का इम्प्लांट, बिना चीरा लगाए: 7668219093




























