हापुड़ के होनहार दो खिलाड़ियों को सरकारी मदद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): खेल निदेशालय लखनऊ द्वारा खेल एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन संवर्धन के लिए संचालित एकलव्य क्रीड़ा कोष योजना के अंतर्गत जनपद के दो खिलाड़ियों को आर्थिक मदद मिली है। मोहित तेवतिया को एक लाख रुपये और संस्कृति बाना को 75 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिली है।
संस्कृति बाना नेशनल शूटिंग खिलाड़ी है। वह कई राज्यों में आयोजित शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेकर मैडल जीतकर हापुड़ का नाम रोशन कर चुकी हैं। दक्षिण कोरिया में भी संस्कृति ने सिल्वर मैडल जीता था। जबकि मोहित तेवतिया वेटलिफ्टिंग में जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। अब दोनों खिलाड़ियों को एकलव्य क्रीड़ा कोष योजना के तहत मदद मिली है। मोहित कुमार को एक लाख रुपये की मदद दी गई है। जबकि संस्कृति बाना को 75 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की गई हैं। उप क्रीड़ा अधिकारी मधु अवस्थी ने बताया कि एकलव्य क्रीड़ा कोष योजना के तहत जिले के दो खिलाड़ियों को आर्थिक मदद मिल गई है। दोनों खिलाड़ी लगातार जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। अब इन खिलाड़ियों को खेल विभाग को राज्य खेल संघों से संतुति प्राप्त कर उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586