मानक विपरीत बने भवनों पर शासन सख्त, जल्द होगी कार्रवाई

0
327







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ अब जल्द ही कार्रवाई शुरू होगी। इसके लिए शासन ने प्राधिकरणों के उपाध्यक्षो को निर्देश दिए हैं। हापुड़ में भी बने कॉन्प्लेक्स, निजी अस्पताल, होटल और कोचिंग सेंटरों की जांच का अभियान चलाया जाएगा। मानक के विपरीत बनी ईमारतों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पहले नोटिस देकर खामियों को दूर करने का निर्देश दिया जाएगा लेकिन इसके बाद भी अगर सुधार नहीं किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि हापुड़ में बड़े स्तर पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। हापुड़ की रेलवे रोड, पक्का बाग आदि पर कॉन्प्लेक्सों के बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर दुकानें खुली हुई है। हापुड़ के पक्के बाग के पास एक कॉन्प्लेक्स में तो बेसमेंट में अस्पताल में बना दिया गया है। हापुड़ के साथ-साथ अन्य शहरों में बने इन सभी अवैध निर्माणों को देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण ने बुधवार को विकास प्राधिकरण उपाध्यक्षों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं जिन्हें पहले नोटिस जारी किया जाएगा। सुधार न होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here