गौमांस के धंधेबाज दबोचे
हापुड़, सीमन : स्थानीय पुलिस ने गौमांस का धंधा करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 80-90 किलो गौमांस, तमंचा, दो छुरी, कारतूस बरामद किए है।
पुलिस ने मौहल्ला मिर्घापाड़ा में गौमांस के धंधे की सूचना पर छापा मारा तो भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से सलीम व उसके दो साथी मौहल्ला आदर्श नगर गढ़मुक्तेश्वर के मोहसीन व जमील को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने गौमांस का धंधा करना स्वीकार किया है।
फ्रिज, वॉशिंग मशीन, AC, ड्री फ्रीज की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें: 9639105106, 8439105106:

शादी हो या सगाई, ऑफिस पार्टी हो या Kitty Party… अब Arrangements की No Tension. Elite Caterers को कॉल करें और टेंशन से टेंशन फ्री हो जाएं. सम्पर्क करें
