VIDEO: सीएम योगी के समर्थन में गोस्वामी समाज ने भरी हुंकार

0
293








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के खेड़ा गेट के सामने दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा एक भव्य महासम्मेलन का आयोजन रविवार को किया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को समर्थन देने के लिए इस महासम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे जिलेभर और क्षेत्रभर से करीब तीन हज़ार गोस्वामी समाज के लोग शामिल हुए। इस दौरान जिला प्रभारी मानसिंह गोस्वामी ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली सहित अनेकों राज्यों में मस्जिदों में मौलवियों को सरकार की तरफ से भत्ते की व्यवस्था की जाती है। इसी तरह मठ मंदिरों और शिवालयों में रहने वाले पुजारियों के जीवन यापन के लिए उनको गुजारा भत्ता मिले।

सम्मेलन में भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा व गोस्वामी समाज से जुड़े कई लोग शामिल हुए। सम्मेलन में मांग की गई कि मेरठ कमिश्नरी के 14 जिलों में बड़े पार्क में सड़क मार्गों का नाम महापुरुषों जैसे गोस्वामी, तुलसीदास पूर्व राष्ट्रपति डॉ वीवी गिरि व अन्य के नाम पर रखा जाए।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here