गुंडों को बख्शा न जाएः एडीजी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक डीके ठाकुर ने गुरुवार को हापुड़ पुलिस लाइन सभागर में जनपद के पुलिस अफसरों को सम्बोधिक करते हुए कहा कि गुंडों को किसी भी कीमत कर बख्शा नहीं जाए। गुंडों की जगह जेल है। अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि सर्दी का मौसम शुरू हो गया है और कोहरा भी पड़ रहा है। ऐसे में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए। बाहरी इलाकों में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। लूटपाट, डकैती की वारदातों में शामिल बदमाशों के बारे में जानकारी की जाए कि वह अब अपनी जीविका कैसे चला रहे हैं।

हिस्ट्रीशिटरों, जिला बदर, गुंडा, ईनामी बदमाशों पर पैनी निगाह रखी जाए। पीड़ितों की समस्या को सुनकर गुणवक्ता के साथ उनका निस्तारण किया जाए। महिला अपराधों में तेजी से कार्रवाई की जाए। मिशन शक्ति फेस 5 के तहत महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

