हथियारबंद बदमाश मिट्टी से भरा डंपर लूटकर फरार, पुलिस मान रही मामला संदिग्ध

0
353









हापुड़, सीमन/निशांक शर्मा/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ में शनिवार की देर रात करीब ढाई बजे मिट्टी से भरा एक डंपर हथियारबंद लुटेरों द्वारा लूटने का मामला सामने आया है. मामले की सूचना पाकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस फिलहाल मामले को संदिग्ध मान रही है और कई पहलुओं पर जांच कर रही है.

बता दें कि मेरठ निवासी एक ट्रक चालक धीरखेड़ा में स्थित एक ठेकेदार के यहां पिछले डेढ़ वर्षों से नौकरी कर रहा है. शनिवार की रात को जैसे ही वह हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की साइलो चौकी प्रथम क्षेत्र के अंतर्गत मेरठ रोड पर स्थित फाटक पर पहुंचा तो कार सवार तीन हथियारबंद बदमाश डंपर का शीशा तोड़कर डंपर में दाखिल हो गए और चालक पर हथियार तान दिए.

चालक के अनुसार बदमाशों ने उसके साथ मारपीटाई भी की और डंपर को असौड़ा पैठ की ओर ले गए जहां पर डंपर खाली कर दिया. इसी बीच ड्राइवर के हाथ बांध दिए और उसे बाईपास पर छोड़कर डंपर लेकर रफूचक्कर हो गए. चालक का कहना है कि बदमाश इस दौरान उसका मोबाइल भी ले उड़े.चालक किसी तरह पुलिस के पास पहुंचा. मामले की छानबीन पुलिस ने शुरू कर दी.

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है और ड्राइवर से पूछताछ कर रही है. साथ ही बदमाशों की धरपकड़ के जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वह हर बिंदु पर मामले की गहनता से छानबीन में जुटी है.






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here