पिलखुवा: जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक बदमाश को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बाइक व तमंचा बरामद किया है।
पुलिस शुक्रवार की रात गश्त कर रही थी कि पिलखुवा बस अड्डा के पास से एक युवक को पकड़ लिया। आरोपी गढी पिलखुवा का बिल्लू है। उसके कब्जे से तमंचा व बाइक बरामद किया है।
90% लोन के साथ घर खरीदना हुआ आसान, अभी संपर्क करें: 9911028188, 7827406652:
