12 किसानों के नलकूपों से हजारों का माल चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव अट्टा धनावली के 12 किसानों के नलकूपों में कूमल और ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए का माल चोरी कर लिया। मामले में पीड़ित किसानों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला 29 अप्रैल की देर रात का है जब गांव अट्टा धनावली में चोरों ने नलकूप पर लगे ताले को काटकर स्टार ऑपरेटर व बिजली तार चोरी कर लिए। इसके अलावा गांव के अन्य किसान प्रमोद, ईश्वर, नंदराम, लेखराज, जयकरण, रकम, पीतम, संतोष, ज्ञानेंद्र व दयानंद के नलकूपों में कूमल कर चोर हजारों का माल चोरी कर फरार हो गए। जब किसान 30 अप्रैल की सुबह नलकूपों पर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिना चीरे और टांके के दांत व जबड़ा लगवाएं: 7668219093