चार किसानों की ट्यूबवेल से सामान चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव अकड़ोली में चोरों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों ने अब चार किसानों के खेतों में धावा बोलकर ट्यूबवेल से ऑपरेटर स्टार्टर, जेट मशीन, बैटरी आदि सामान चोरी कर लिया। जब किसान गुरुवार की सुबह खेतों पर पहुंचे तो उन्हें चोरी की घटना का पता चला जिन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
मामला बुधवार की रात का है जब शाम के समय किसान खेतों पर पानी लगाकर वापस घर चले गए थे। इसी बीच चोर आ धमके जिन्होंने किसान अर्पित चौधरी, विशाल सिद्धू, पंकज चौधरी और दीपक चौधरी के खेतों में धावा बोलकर ट्यूबवेल से कीमती सामान चुरा लिया और फरार हो गए। गुरुवार को जब किसान खेतों पर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस जांच कर रही है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457