VIDEO: बकरी का दूध हुआ 80 रुपए लीटर

0
244









हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में मलेरिया व डेंगू के बढ़ते हुए प्रकोप के कारण बकरी के दूध की मांग तेजी से बढ़ रही है और बकरी के दूध का भाव 80 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है फिर भी हर पीड़ित को दूध उपलब्ध नहीं है।

कहते है कि मलेरिया व डेंगू में प्लेटलेट्स कम होने पर बकरी का दूध रामबाण है और तेजी से प्लेटलेट्स बढ़ती है, जिस वजह से रोगी के स्वास्थ्य में सुधार जल्दी हो जाता है। बकरी का दूध बेचने वालों के ठिकाने पर रोजाना भोर होते ही लोगों की भीड़ लग जाती है और 100-100 ग्राम दूध के लिए लोग मिन्नतें करते दिखते है।

B.TECH, B.PHARM, B.ARCH, BCA, BBA, MBA, M.PHARM में एडमीशन के लिए कॉल करें: 7251000130/31






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here