बेरोजगारों को दिया प्रशिक्षण

    0
    189








    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :धौलाना के बासंतपुर रोड पर स्थित निर्माण उद्योग का एक प्रशिक्षण केंद्र सीआईडीसी द्वारा स्थापित है जिसमें सी आई डी सी भारत सरकार की योजना आयोग (अब नीति आयोग) एवम् निर्माण उद्योग द्वारा स्थापित संस्था है। यह संस्था पिछले ढाई दशक से ज्यादा समय से निर्माण के क्षेत्र में केंद्र सरकार व राज्य सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एवम् निजी कंपनियों के सहयोग से सी एस आर प्रोग्राम के तहत बेरोजगार युवकों का प्रशिक्षण परीक्षण एवं प्रमाणीकरण कर रही है।
    इसी क्रम में सीआईडीसी ने नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) दादरी के साथ में 50 अभ्यर्थियों का निशुल्क (भोजन एवम् आवास) रोजगारोन्मुखी व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समझौता ज्ञापन साइन किया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हापुड़ के एससी/ एसटी/ ओबीसी तथा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवकों के लिए चलाया जा रहा है। इसमें एनटीपीसी दादरी क्षेत्र के प्रभावित गांवों के युवकों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस अवसर पर एनटीपीसी के महा प्रबंधक ( मानव विकास संसाधन ) वी शिवा प्रसाद, उप महा प्रबंधक (मानव विकास संसाधन) घिल्डियाल, गरिमा त्यागी उपस्थित रहीं।

    Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
    May be an image of text that says "To be Affiliated to CBSE till Grade 12° Brainwaves International School Discover your best HAPUR The Only Digital School In Hapur District ADMISSIONS OPEN FOR 2023-24 Nursery to Grade VIII Opposite Hero Motors, Meerut Road, Hapur +91 8791258181 +91 8279806606"




    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here