रक्तदान से जरुरतमंद को जीवन दान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के श्रीमती वीरा देवी मोदी जनाना अस्पताल में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। देवनंदिनी अस्पताल हापुड़ के चिकित्सकों के दल ने रक्तदान कार्य को सम्पन्न कराया। शिविर में रक्तदान हेतु करीब 50 लोगों ने पंजीकरण कराया है।
मोदी जनाना अस्पताल की ओर से मुकेश माहेश्वरी ने बताया कि रक्तदान से जरुरतमंद को जीवनदान मिलता है और इस नेक कार्य में सभी को आगे आकर रक्दान करना चाहिए। शिविर का उद्घाटन डा.शिवकुमार व डा.प्रियंक ने संयुक्त रुप से किया। शिविर में रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र भी वितरितत किए गए।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़