हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बुधवार को एसएसवी इंटर कालेज हापुड़ में जिला स्तरीय निबंध एवं कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जनपद हापुड़ के अनेक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्राधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने कहा कि आजादी का मोल वह जानता है जिसने परतंत्रता का अनुभव किया हो। अंग्रेजों की दासता भारत को निरंतर कमजोर करती जा रही है। हमारे राष्ट्र नायकों ने भारतवासियों के दर्द को महसूस कर जो अमर बलिदान दिया है, उसका प्रतिदान हम कभी नहीं दे सकते।
निबंध प्रतियोगिता में छात्र सुधाकर पुत्र कमलेश प्रसाद, आरआर इंटर कालेज पिलखुवा ने प्रथम स्थान, छात्र अमन पुत्र संजय, एसएसवी इंटर कालेज हापुड़ ने दित्तीय स्थान, छात्रा मुस्कान पुत्री हरिओम सिंह, आरआर इंटर कालेज पिलखुवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कहानी प्रतियोगिता में छात्रा याशिका पुत्री राजू सिंह, एसएसवी इंटर कालेज हापुड़ ने प्रथम स्थान, छात्रा मोलिसा सिंह पुत्री संदीप दिल्ली पब्लिक स्कूल हापुड़ ने दित्तीय स्थान, छात्रा संजना पुत्री राजकुमार जैन कन्या पाठशाला इंटर कालेज हापुड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रवक्ता डा. धर्मेंद्र मिश्र, डा. हरिश्चंद सिंह, नीलिमा वर्मा, सत्यवीर सिंह गहलौत आदि का सहयोग रहा।
सब्जियों पर पाएं 15% तक डिस्काउंट *, FREE Home Delivery के कॉल करें: 8650607033
