क्रीड़ा भारती के सेल्फ़ डिफ़ेन्स व योग शिविर में बालिकाओ ने सीखे आत्मनिर्भरता के गुर

0
36








क्रीड़ा भारती के सेल्फ़ डिफ़ेन्स व योग शिविर में बालिकाओ ने सीखे आत्मनिर्भरता के गुर
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):क्रीड़ा भारती एवं भारत विकास परिषद “माधव” हापुड़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 12वॉ सेल्फ डिफेंस एवं योग शिविर का समापन शनिवार को आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महासचिव एनसीआर राजीव गोयल, राष्ट्रीय सदस्य योगेश वशिष्ठ, क्षेत्रीय संयोजक महिला सहभागिता इंदु वाष्णेय, प्रांतीय संयोजक संस्कार राकेश मित्तल, प्रांतीय संयोजक तरुण शर्मा, क्रीड़ा भारती के मेरठ प्रांत सह मंत्री उमेश कुमार थे। उमेश कुमार ने कहा कि हमारे समाज के विकास के लिये लैंगिक समानता अति आवश्यक है। महिला और पुरुष समाज के मूल आधार हैं। समाज में लैंगिक असमानता सोच-समझकर बनाई गई एक खाई है, जिससे समानता के स्तर को प्राप्त करने का सफर बहुत मुश्किल हो जाता है।आए दिन महिलाओं एवं लड़कियां के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं आम हो गई है। इस स्थिति से निकलने के लिए बालिकाओं के लिए सेल्फ डिफेंस जरूरी हो जाता है। इसके लिए सरकारी स्तर से सेल्फ डिफेंस को बढ़ावा दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यदि कोई छात्रा एक बार सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिग लेती है तो उसका आत्मविश्वास इतना बढ़ जाता है कि वह न केवल असामाजिक तत्वों से छेड़छाड़ व छींटाकशी की स्थिति में उन्हें करारा सबक सिखा सकती है बल्कि किसी दूसरी छात्रा के साथ छेड़छाड़ की दशा में उसकी मदद भी कर सकती है।
योग शिविर में योगाचार्य मोहित शर्मा, प्रीति वर्मा, आकांक्षा त्यागी, ईश्वरी शिशोदिया, जिज्ञासा गर्ग, कुमकुम, बृजेश, ईशा वर्मा रही। सेल्फ डिफेंस के प्रशिक्षक रोहताश सिंह व गीतिका सिंह, दंड लाठी प्रशिक्षिका राशि गर्ग, आयुषी गर्ग और तुषार एवं शूटिंग प्रशिक्षक अंकुश चौधरी रहे। इस मोके पर नरेश गर्ग,सुरेश केडिया, नीलम खुराना, ऋचा शर्मा, कीर्ति सिंघल, नेहा गर्ग व क्रीड़ा भारती से ज़िला संरक्षक ब्रिजेश गर्ग, ज़िला कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग, नीलम गुप्ता, ज़िला मंत्री मनप्रीत खैरा, सुनीता स्वामी, नगर अध्यक्ष गौरव गोयल, मनोज अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, निशांत अग्रवाल, परवीन कुमार, मयंक, सुभाष चंद सैनी, गुंजन गर्ग, वर्षा गर्ग,अतुल अग्रवाल,अनिल स्वामी आदि उपस्थित थे।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here