हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव डहाना के प्राइमरी स्कूल में सोमवार की सुबह छत के लेंटर का कुछ हिस्सा अचानक छात्रों पर आ गिरा जिससे एक छात्रा घायल हो गई। बताया जा रहा है कि कक्षा चार में पढ़ने वाली छात्रा ईशा के ऊपर लेंटर का हिस्सा गिरने से वह घायल हो गई जिसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। सवाल यह खड़ा होता है कि इसका जिम्मेदार कौन है? समय रहते छत की मरम्मत क्यों नहीं कराई गई? यदि समय रहते विभाग कार्रवाई करता तो शायद छात्रा घायल न होती। इस दौरान परिजनों में चिंता की स्थिति बनी हुई है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586