हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के एक मौहल्ले के बाद पिलखुवा के एक गांव में एक युवती के साथ कई माह तक बलात्कार करने, गर्भ ठहरने पर आरोपी द्वारा गर्भपात कराने का मामला प्रकाश में आया है। युवती के परिवारजनों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस जांच में जुटी है।
थाना पिलखुवा के एक गांव में युवती खेत से चारा लेने गई थी। यह बात कई माह पहले की है। एक युवक, युवती को बहका-फुसला कर अपने जिम में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। युवक ने डरा-धमका कर अनेक बार दुष्कर्म किया। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई। युवती के गर्भवती होने का पता करीब तीन माह बाद पता चला, जब उसके पेट में दर्द रहने लगा। युवक ने युवती का गर्भपात करा दिया।
युवती ने आप बीती परिवार को बताई और आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर परिवारजनों ने पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया है। अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र ने कहा है कि आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery (Min Rs. 200 within 3 KM), अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342
