VIDEO: बालिका को प्रताड़ित करने वाला धरा गया

0
234









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बीस रुपए चोरी के शक में एक बालिका का बुग्गी से बांधकर बुरी तरह प्रताड़ित करने और वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने गांव पलवाड़ा के राकेश को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी फरार है।

क्या है पूरा मामला- थाना बहादुरगढ़ के गांव मोहम्मदपर रुस्तमपुर में पलवाड़ा का राकेश समौसे की दुकान करता है। दो दिन पहले उसकी दुकान पर एक बालिका समोसा लेने गई थी। राकेश को शक हो गया कि बालिका ने बीस रुपए चोरी किए है। दुकानदार ने बालिका के हाथ-पैर बांधकर बुग्गी से बांध दिया और उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया। राकेश के साथी महेश ने इस घटना की पूरी वीडियो बना ली।

बालिका को प्रताड़ना पर पुलिस ने राकेश को गिरफ्तार कर लिया और शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया। इसी बीच महेश ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दी। वायरल वीडियो को पुलिस आला अफसरों ने संज्ञान में लिया और राकेश व महेश के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर लिया। बहादुरगढ़ पुलिस ने राकेश को गिरफ्तार कर लिया जबकि महेश फरार है।

हापुड़ में चखे अमृतसरी छोले और चूर-चूर नान का स्वाद: 8979755041, 7055225333





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here