वैश्य कर्मचारी कल्याण समिति के गिरिश चुने गए प्रधान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वैश्य कर्मचारी कल्याण समिति हापुड़ के द्विवार्षिक चुनाव अधिकारी अरविंद गुप्ता द्वारा सम्पन्न कराया गया और निम्न पदाधिकारी चुने गए।
श्री गिरिश कुमार अग्रवाल-प्रधान, राजकुमार अग्रवाल व आरके गुप्ता-उपप्रधान, राहुल कंसल-सचिव, लच्छी राम कंसल, विनोद कुमार, अजय कुमार गुप्ता व गुरचरन अग्रवाल-उपसचिव, नरेंद्र कुमार गर्ग-कोषाध्यक्ष, सुनील कुमार सिंहल-लेखानिरीक्षक समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन के हित में कार्य करने का निर्णय लिया।
आर. जी. सुमंगलम फार्मस बुक कराने के लिए कॉल करें : 7017182102