हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र निवासी सैलून संचालक मोईन की गाजियाबाद के थाना वेब सिटी क्षेत्र के शाहपुर बम्हेटा में हाईवे किनारे लाश मिली थी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया था। पुलिस के दबाव में आकर हत्याकांड का मास्टरमाइंड साजिद उर्फ लाल भाई पहले ही हापुड़ कोर्ट में सरेंडर कर चुका है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मुख्य आरोपी के दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है जिनकी पहचान फिरोज उर्फ पोली तथा अनवर उर्फ भूरा निवासी मोहल्ला सद्दिकपुरा पिलखुवा के रुप में हुई है।
ज्ञात हो कि 10 अप्रैल को गाजियाबाद के शाहपुर बम्हेटा में मोईन का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई थी जिसके पश्चात पुलिस ने जांच शुरू की और मृतक की पत्नी रेशमा समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस का कहना है कि रेशमा का साजिद उर्फ लाल भाई के साथ अवैध संबंध था जिसका मोईन विरोध करता था। सैलून संचालक को रास्ते से हटाने के उद्देश्य से रेशमा के प्रेमी ने यह हत्या की जिसके पश्चात पुलिस ने साजिद के दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
अब हापुड़ में कराएं CAR CERAMIC COATING,RUBBING,WASHING और भी बहुत कुछ : 9719491595