
गाजियाबाद: जनपद हापुड़ निवासी सफाई कर्मी की लिफ्ट में फंसकर मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव भटेल के रहने वाले 24 वर्षीय शिव कुमार की गाज़ियाबाद में लिफ्ट में फंसकर मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है। गाजियाबाद के सिहानी गेट पुलिस ने मौके की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई है। फोरेंसिक टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है जिसने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ठेकेदार महेंद्र निवासी नंदग्राम ने बताया कि शिवकुमार गुरुवार की दोपहर रेड के वेलवेट बैंक्विट हॉल में सफाई कार्य के लिए गया था जहां अन्य सफाई कर्मी भी काम कर रहे थे। लिफ्ट ऑन करके शिवकुमार सही तरीके से लिफ्ट में सवार नहीं हो सका। दीवार और लिफ्ट के बीच उसकी गर्दन फंस गई। लिफ्ट पर सुरक्षा के लिए कवर लगा था। ऐसे में शिवकुमार को कोई नहीं देख सका। शाम को काम पूरा करने के बाद ठेकेदार और अन्य सहकर्मियों ने शिवकुमार की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। शिवकुमार को तलाशते हुए जब कर्मचारी लिफ्ट पर पहुंचे तो उसका शव लिफ्ट के नीचे पड़ा मिला। शव का दाहिना कान कट चुका था और दीवार से मुंह कुचलना के भी निशान मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के मौसेरे भाई महेंद्र ने बताया कि शिव कुमार वर्षों से नंदग्राम में रहता था जिन्होंने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
मोना ड्रीम गैलरी से 999/- की शॉपिंग पर 1 GIFT FREE: 9927143205, 7817840559
























