गढ़ गंगा क्षेत्र में घड़ियालों की जनसंख्या में हुई वृद्धि

0
1274








गढ़मुक्तेश्वर, सीमन (ehapurnews.com): लोक भारती के प्रांतीय संयोजक शाहनवाज खान व डॉल्फिन गार्जियन भारत भूषण गर्ग ने गढ़ गंगा के घाट पुष्पावती पूठ से मोटर वोट में सवार होकर रूखी भगवानपुर जो हापुड़ जनपद की सीमा का अंतिम छोर है, वहां से रामसर साइट लगभग 60 किलोमीटर रह जाती है। वहां  तक का दो दिवसीय दौरा किया।

 इस बीच अनेकों स्थानों पर घड़ियालओं के बच्चे और पूरे घड़ियाल भी देखने को मिले। इस लॉकडाउन के लगने के कारण से प्राकृतिक जीवों ने और जलीय जीवों ने इस प्राकृतिक आनंद का भरपूर उपयोग किया है। उनकी जनसंख्या में वृद्धि हुई है। हस्तिनापुर सेंचुरी एरिया व रामसर साइट का पूरा अवलोकन करने के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी इस समय यह क्षेत्र जलीय जीव जंतुओं के लिए बहुत ही अनुकूल परिस्थितियों भरा सिद्ध हो रहा है। इस अवसर पर डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के कोऑर्डिनेटर संजीव यादव, लोक भारती के संच प्रमुख मूलचंद आर्य उपस्थित थे।

90% लोन के साथ घर खरीदना हुआ आसान, अभी संपर्क करें: 9911028188, 7827406652:






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here