Thursday, November 14, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़दिव्यांग जन बैंक में NPCI कराएं

दिव्यांग जन बैंक में NPCI कराएं








दिव्यांग जन बैंक में NPCI कराएं
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):विकलांग जन कल्याण सेवा समिति ने जनपद हापुड़ के सभी दिव्यांग जनों से बैंक पहुंचकर NPCI कराने का अनुरोध किया हैं। समिति के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने मंगलवार को दिव्यांग जनों को फोन किया और कहा हैं कि जिन लोगों ने बैंक जाकर NPCI नहीं कराई हैं वे जल्द से जल्द बैंक पहुंचकर NPCI कराए तथा अपने अपने आधार कार्ड भी लिंक करा ले। समिति के संस्थापक व सचिव भगीरथ उर्फ भरतलाल शर्मा ने कहा हैं कि जिन दिव्यांगों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण दुकान निर्माण, दुकान संचालन, शादी अनुदान की आवश्यकता हैं वे अति शीघ्र अपना रजिस्ट्रेशन कराए। जिससे कि जल्द से जल्द दिव्यांगों में इनका वितरण हो सकें। उन्होंने कहा हैं कि जनपद हापुड़ में 1016 के आसपास दिव्यांग जन ऐसे हैं जिनकी NPCI अभी तक नहीं हुई है जिस कारण वे लोग पेंशन से वंचित हैं। समिति के पदाधिकारियों ने लिस्ट के माध्यम से सभी को फोन कर जानकारी दी हैं और अपील की हैं।
जनपद हापुड़ के समस्त दिव्यांग जन किसी सरकारी सुविधा से वंचित न हो। इसके लिए समिति के पदाधिकारियों की तरफ से पुरजोर प्रचार किया जा रहा हैं और लोगों को जानकारी दी जा रही हैं।

मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!