सेवा कार्यो के विस्तार मे जुट जाए
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): सेवा भारती के कार्यकर्ताओ की एक बैठक सेवा भारती के नगर अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल के जगन्नाथपुरी आ वास पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सेवा भारती के जिलाध्यक्ष नरेश मिश्रा ने की तथा संचालन नगर मंत्री वैभव आर्य ने किया। जिलाध्यक्ष नरेश मिश्रा ने सेवा भारती के कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओ को सेवा कार्यो के विस्तार के कार्यो मे जुट जाना चाहिए ,सेवा भारती समाज के उपेक्षित वर्ग के बन्धुओ को समाज की मुख्य धारा मे जोड़ने का कार्य कर रही है। बैठक मे आगामी समय मे नये सेवा प्रकल्प प्रारम्भ करने पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। बैठक मे जिला उपाध्यक्ष शशी गोयल, नगर कोषाध्यक्ष आयुष जैन, सारिका जिंदल, अरूण शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
रेमंड फैशन स्टोर दे रहे हैं टेलरिंग पर 50% की छूट, (आर. के. प्लाजा, हापुड़): 8791513811
राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित