साइबर ठगों से पीड़ित को वापिस दिलाए एक लाख 80 हजार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी करके जनपद हापुड़ के एक ग्रामीण से एक लाख 80 हजार रुपए ठग लिए। थाना हापुड़ देहात पुलिस व साइबर क्राइम टीम ने पीड़ित को शत प्रतिशत धनराशि वापिस दिला कर नेक कार्य किया है।
थाना हापुड़ देहात के गांव काठी खेड़ा के सलमान सैफी से ठगों ने क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी करके एक लाख 80 हजार रुपए ठग लिए। जनपद हापुड़ की साइबर क्राइम टीम व थाना हापुड़ देहात पुलिस ने अथक प्रयास करके पीड़ित को शत प्रतिशत धनराशि वापिस दिला दी है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
