हापुड़,सीमन/सुरेश जैन(ehapurnews.com): शान्तिकुज हरिद्वार हेतु हापुड़ में गेहूं एकत्र करने का कार्य चल रहा है। शान्ति कुंज हरिद्वार की गायत्री शक्ति पीठ शौलाना के संचालक रामकिशन शर्मा, राकेश शर्मा, जीवन लाल भट्ट, सतीश गोयल आदि बुधवार को नई शिवपुरी में सेवानिवृत्त वाणिज्य प्रवक्ता सुरेश चन्द्र जैन के आवास पर पहुंचे।सुरेश जैन ने बड़े ही आदर व श्रध्दा के साथ एक कुन्तल गेहूं की धनराशि 2100 रू शान्ति कुंज हरिद्वार को गेहूं भेजने हेतु प्रदान की।गायत्री शक्ति पीठ शौलाना के संचालक रामकिशन शर्मा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष मई व जून माह में शान्ति कुंज हरिद्वार हेतु गेहूं एकत्र करने का कार्य किया जाता है। हरिद्वार तक गेहूं भेजने के परिवहन व्यय से बचने हेतु गेहूं की राशि की धनराशि ली जाती हैं जो बन्धु गेहूं ही देना चाहें वह भी स्वीकार है। नगरीय क्षेत्रों से राशि तथा ग्रामीण क्षेत्रों से गेहूं एकत्र करने का कार्य किया जा रहा है।