गौवंश हत्यारों पर गैंगस्टर

0
809







हापुड़: स्थानीय कोतवाली के नवनियुक्त पुलिस प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सेना ने तीन बदमाशों को गैंगस्टर अधिनियम के तहत निरुद्ध किया है।

पुलिस के अनुसार हापुड़ के मौहल्ला नवाजीपुरा के नदीम, मजीदपुरा के शाह आलम, मोती कॉलोनी के अली हसन के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

आरोपियों पर गिरोह बनाकर अवैध धन अर्जित करने तथा गौवंश की हत्या कर मीट बेचने का आरोप है।

पिलखुवा पुलिस ने भी हापुड़ के कोटला मेवतियान के शाहनवाज, आवास विकास कॉलोनी हापुड़ के फैजान के विरुद्ध भी गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

घरों में Solar Panel लगवाने के लिए संपर्क करें: 9068802851, 9897985509:




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here