गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने दो चोरियों का खुलासा किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने दो सनसनीखेज चोरी की घटनाओं को खुलासा करते हुए दो हत्थियार बंद बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से 9 हजार रुपए नकद, एक तमंचा व कारतूस, चाकू, तथा चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी बरामद की है।

पुलिस ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर पुलिस शातिर बदमाशों की तलाश में वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए बदमाशों ने थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में दो चोरी की घटनाओं में अपना हाथ होना स्वीकार किया है। पकड़े गए बदमाश जनपद मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट के मौहल्ला समर का सनव्वर तथा मौहल्ला श्याम नगर का युसूफ है। सनव्वर के विरुद्ध संगीन धाराओं में डेढ़ दर्जन तथा युसुफ के विरुद्ध कई मुकद्दमे दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों को रविवार को जेल भेज दिया।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
