
गढ़मुक्तेश्वरः शाम छह बजें तक आएगी विद्युत आपूर्ति
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर उपखंड़ अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 33/11 केवी उपकेंद्र झडीना पर बिजनेस प्लान के अंतर्गत 33 केवी लाइन आइसोलेटर बदलने का कार्य किया जाना है। इसी क्रम में आज शनिवार को 132 केवी उपकेंद्र कल्याणपुर से निर्गत सीबी-01 की 33 केवी लाइन एवं 33/11 केवी उपकेंद्र झडीना से जुडे समस्त 11 केवी फीडरो की आपूर्ति दोपहर एक बजे से शाम छह बजे तक बाधित रहेगी।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
