हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर की स्याना रोड पर स्थित मां गंगा स्वास्थ्य सेवा अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत के मामले में पुलिस ने महिला के परिजनों की तहरीर के आधार पर अस्पताल के संचालक समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि महिला के परिजनों का आरोप है कि सड़क हादसे में घायल हुई महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। आरोप है कि इलाज में चिकित्सकों ने लापरवाही बरती जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
मामला छह अगस्त का है जब खादर क्षेत्र के गांव नयावास निवासी विनोद अपनी पत्नी बबीता के साथ बाइक पर सवार होकर गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार जा रहा था। जैसे ही वह रास्ते में पहुंचा तो गांव काईया वाली मिलक निवासी कुंदन राणा ट्रैक्टर लेकर आया। ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत के चलते बबीता गंभीर रूप से घायल हो गई जिसके पैर में काफी ज्यादा चोट आई थी।
विनोद का कहना है कि ट्रैक्टर चालक कुंदन ने बबीता का उपचार गढ़मुक्तेश्वर के मां गंगा स्वास्थ्य सेवा अस्पताल में शुरू कराया। विनोद का आरोप है कि अस्पताल में कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था। इसके चलते उन्होंने महिला को अन्य अस्पताल रेफर करने के लिए कहा लेकिन चिकित्सकों ने एक न सुनी। इसके पश्चात उपचार के दौरान महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। शनिवार की सुबह हुई मौत के पश्चात स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल पहुंची और अस्पताल को सील कर संबंधित कागजात मांगे। वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस ने अस्पताल के संचालक जितेंद्र, डॉ वली, आरोपी चालक कुंदन राणा, झम्मन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Class V से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर