
गढ़: 24 करोड़ से अल्लाहबख्शपुर कट पर बनेगा अंडरपास
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित अल्लाह बख्शपुर कट पर होने वाले हादसे को देखते हुए यहां 24 करोड़ रुपए ककी लागत से अंडर पास बनाने की स्वीकृति मिल गई है। भारत सरकार ने अंडर पास निर्माण को मंजूरी दी है जिससे हादसे को रोका जा सके और जाम की स्थिति पैदा ना हो। इस अंडरपास का टेंडर भी पूरा कर लिया है। 1 साल के भीतर इसका निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अल्लाहबक्शपुर गांव के कट पर बनने जा रहे इस अंडरपास से लोगों को बड़ी संख्या में राहत मिलेगी। यह कट कई लोगों की मौत का कारण बन चुका है।
दिल्ली से मात्र 80 किलोमीटर दूर, छह लाख में बुक करें 50 गज का प्लॉट: 9899722241

























