
गढ़: दो मकानों में चोरी से हड़कंप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों ने मौहल्ला आदर्श नगर के रहने वाले शिवकुमार के मकान को अपने निशाना बनाया। इसी के साथ गढ़ के मोहल्ला मिर्धापाड़ा में भी मकान का तालाब तोड़कर चोर कीमती सामान व नगदी चुरा कर फरार हो गए।
गढ़ के मोहल्ला आदर्श नगर के रहने वाले शिवकुमार ने बताया कि दो दिन के लिए वह स्वजन के साथ रिश्तेदारी में शादी के कार्यक्रम के लिए बाहर गए थे। जब वापस लौट कर आए तो मकान का ताला टूटा हुआ था। जब अंदर जाकर देखा तो पता चला कि चोर मकान की छत पर चढ़कर जीने के रास्ते घर में दाखिल हुए और ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि अलमारी में रखी नगदी व जेवरात चुराकर चोर फरार हो गए।
मकान का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। गणेश दत्त ने बताया कि सड़क किनारे उनका मकान है। जरूरी काम से वह दिल्ली गए हुए थे। रविवार की रात चोर तारा तोड़कर घर में घुस गए और कीमती सामान, जेवरात, नकदी चुरा कर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़ में खुल गया है “होशियारी देवी हॉस्पिटल”
आयुष्मान कार्ड (PMJAY)
राज्य बीमा कर्मचारी (ESIC)
प.दीनदयाल उपाध्याय
CAPF धारकों के उपचार व ऑपरेशन की निःशुल्क सुविधा भी उपलब्ध: 9625774545




























