गढ़: करोड़ों रुपये की लागत से बनाई गई पार्किंग बनी हुई है तालाब

0
64
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








गढ़: करोड़ों रुपये की लागत से बनाई गई पार्किंग बनी हुई है तालाब

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट स्थित रेलवे स्टेशन के निकट बनी पार्किंग में वर्षा का पानी तीन से चार फीट तक भर जाने के चलते अब यह तालाब का रूप ले चुकी है जिसके कारण बाहरी प्रांतों से आने वाले श्रद्धालुओं को अपने वाहनों को खड़े करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ब्रजघाट में सैंकड़ों श्रद्धालु अस्थियां विसर्जित, गंगा स्नान सहित आदि धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराने के लिए अपने वाहनों से ब्रजघाट पहुंचते हैं। पार्किंग में जलभराव के चलते श्रद्धालुओं को ब्रजघाट में वर्षों के पानी से तालाब बनी पार्किंग के कारण अपने वाहनों को सड़क किनारे और आवागमन के रास्तों पर खड़ा करना मजबूरी बन रहा है। जिसके कारण श्रद्धालु सहित स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि, वर्ष 2009 में खाली पड़ी जमीन पर करीब दो करोड़ 26 लाख की लागत से इस पार्किंग का निर्माण कराया गया था लेकिन वर्षों के बाद जमा होने वाले पानी की निकासी के लिए कोई इंतजाम नहीं किए जाने से यहां पर जलभराव हो जाता है।

Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586