
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में स्याना बस स्टैंड में खड़ी बस में चालक की मौत हो गई। गढ़मुक्तेश्वर के स्याना बस स्टैंड में खड़ी बस में 32 वर्षीय राजू पुत्र नवाब लहेलिया थाना अहमदगढ़ जिला बुलंदशहर मृत अवस्था में पड़ा मिला। मृतक मेरठ बुलंदशहर रोड पर चलने वाली प्राइवेट बस का ड्राइवर था। रात बस खड़ी करके बस में सो गया था। इसके बाद उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह की कार्रवाई से इनकार कर दिया और शव अपने साथ ले गए।
मेरठ स्वीट्स से खरीदें भाजी बॉक्स, गिफ्ट हैम्पर, छप्पन भोग की थाल: 9760414343, 9897693627


























