
गढ़: नवविवाहिता का शव फंदे से लटका मिला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र क्षेत्र के गांव दौताई में 19 वर्षीय नवविवाहिता का शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जो ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुई और शव को नीचे उतारा। शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय सालवा का निकाह एक महीने पहले फरहान के साथ हुआ था जिसका शव सोमवार की सुबह कमरे में लटका हुआ था। बताया जा रहा है कि कमरा अंदर से बंद था जिसके बाद फील्ड यूनिट की मौजूदगी में ताला तोड़ा गया और टीम भीतर दाखिल हुई जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। गढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रेडवुड क्लॉथिंग पर लगी है स्टॉक क्लीयरेंस सेल: 9690080808



























