गढ़: गंगा में अटखेलियां करते दिखाई दिए साइबेरियन पक्षी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी में साइबेरियन पक्षी अठखेलियां कर रहे हैं। हजारों किलोमीटर उड़ान भरकर कई दिनों का सफर तय कर साइबेरियन पक्षी ब्रजघाट पहुंच रहे हैं जिन्हें देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आ रहे हैं। इसी के साथ गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालु भी इन पक्षियों को देख कैमरे में कैद कर रहे हैं। पंडित सतपाल शास्त्री का कहना है कि हर वर्ष हजारों की संख्या में विदेशी पक्षी कई दिनों का सफर तय कर तीर्थ नगरी पहुंचते हैं। अन्य क्षेत्रों में बर्फबारी व सर्द हवाओं से बचने के लिए वह यहां पहुंचते हैं। जब यहां गर्मी दस्तक देती है तो यह पक्षी वापस लौट जाते हैं। इन पक्षियों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं।
तीर्थ नगरी में पहुंचे साइबेरियन पक्षी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं जो दिन में धूप सेकते हुए दिखाई देते हैं। बताया जाता है कि करीब तीन से चार महीने तक वह ब्रजघाट स्थित गंगा में प्रवास करते हैं और मौसम परिवर्तन के दौरान वापस लौट जाते हैं।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457