
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में गढ़-गंगा धाम बृजघाट, गढ़मुक्तेश्वर पर तीर्थ पुरोहित गंगा घाट सभा ने गढ़मुक्तेश्वर के उपजिलाधिकारी श्रीराम यादव व घाट सभा के अध्यक्ष श्रीमान देवीप्रसाद गौड़ के नेतृत्व में मां गंगा के तट पर साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।बृजघाट पर आने वाले श्रद्धालुओं व तीर्थयात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर कूड़ा-करकट कूड़ेदान में डालने का अनुरोध कर गंगे मैया के किनारे को स्वच्छ रखने में सहयोग हेतु निवेदन किया। तदंतर घाट सभा ने उपजिलाधिकारी श्रीराम यादव को राम-नाम रूपी पटका पहनाकर स्मरण चिन्ह भेंटकर आभार व्यक्त किया।उपजिलाधिकारी श्रीराम यादव ने भी घाट सभा की भूरी-भूरी प्रशंसा की। घाट सभा में उपजिलाधिकारी से कहा कि घाट सभा इसी प्रकार से मां गंगा जी के चरणों में समर्पित होकर कार्यरत रहे। इस अवसर पर तीर्थ पुरोहित गंगा घाट सभा के समस्त पदाधिकारीगण,सदस्य बंधुओं सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।























