हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): केंद्र सरकार द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गढ़ रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार व पुनर्विकास होगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से सोमवार को पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया। आपको बता दें कि मुरादाबाद मंडल के चयनित 12 रेलवे स्टेशनों में गढ़ रेलवे स्टेशन भी शामिल है जिसके जीर्णोद्धार से यात्रियों को कई सुविधाओं का लाभ मिलेगा। वहीं तीर्थ नगरी आने-जाने वाले यात्रियों को भी काफी आसानी होगी। छह करोड़ रुपए की लागत से गढ़ रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण का काम होगा। सर्कुलेटिंग एरिया, प्रतीक्षा कक्ष, शौचालय, आवश्यकता अनुसार लिफ्ट, एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, वाहन पार्किंग सुविधा भी दी जाएगी।
शिलान्यास के अवसर पर जिलाधिकारी हापुड़ प्रेरणा शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा सत्येंद्र सिसोदिया, जिला अध्यक्ष हापुड़ नरेश तोमर अन्य भाजपाई अधिकारी उपस्थित रहे।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878