
गढ़: 15 जनवरी तक विद्युत आपूर्ति रहेगी प्रभावित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव जनुपुरा गांव स्थित फीडर से जुड़े इलाकों की विद्युत आपूर्ति 15 जनवरी तक प्रभावित रहेगी। उपखंड अधिकारी ने बताया कि गढ़ प्रथम 33/11 केवी के जनूपुरा फीडर पर विद्युतीकरण किया जाएगा। 2 जनवरी से 15 जनवरी तक फीडर से जुड़े खिलवाई, दौड़ाई सौगढ़ में सुबह 11:00 से 5:00 तक विद्युत आपूर्ति पारित रहेगी। 15 जनवरी तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
कमल डोसा: 3 डोसे खरीदने पर 500 ML कोल्डड्रिंक, 5 डोसे खरीदने पर फ्रेंच फ्राइज फ्री: 7668606012
























