हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और लिंक मार्गों पर बने होटल और गेस्ट हाउस पर पहुंचकर चेकिंग की। इस दौरान पुलिस ने चार होटल संचालकों को संदिग्ध गतिविधि में मिलने पर हिरासत में लिया। गढ़ पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इससे पहले धौलाना पुलिस ने भी एक होटल के खिलाफ कार्रवाई की थी। अब हापुड़ समेत अन्य क्षेत्रों में कब पुलिस कार्रवाई करेगी यह देखना होगा?
गढ़मुक्तेश्वर के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडे ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। सोमवार को उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नेशनल हाईवे पर चल रहे होटल और गेस्ट हाउस की चेकिंग की गई। इस दौरान चार होटल संचालकों को संदिग्ध गतिविधि में लिप्त होने पर हिरासत में लिया।
VIDEO: हापुड़ में खुल गई है आर्यन गेटवेज़ शूटिंग रेंज : 7668494749