गढ़: टायर फटने से पिकअप फ्लाईओवर पर पलटी, वाहन पर बैठे दो लोग पुल से नीचे गिरे
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के स्याना फ्लाईओवर पर शनिवार को अखबारों से लदी एक पिकअप का टायर अचानक फट गया जिसके चलते पिकअप पर बैठे तीन में से दो व्यक्ति फ्लाईओवर से नीचे गिर गए। वहीं वाहन का चालक भी पिकअप के नीचे आकर घायल हो गया। तीन की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि एक इस दौरान बाल-बाल बच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
हापुड़ से गढ़ की ओर जाने वाले रास्ते पर टोल टैक्स से पहले स्याना फ्लाईओवर पर जैसे ही अखबारों की रड्डी से लदी एक पिकअप पहुंची तो उसका टायर अचानक फट गया। बताया जा रहा है कि पिकअप के ऊपर तीन लोग बैठे हुए थे। सड़क हादसे के दौरान दो लोग फ्लाईओवर से नीचे आ गिरे। अखबारों की रड्डी भी हाईवे और सड़क पर यहां-वहां बिखर गई। वाहन का चालक पिकअप के नीचे दब गया जबकि पिकअप पर सवार एक व्यक्ति इस दौरान बाल-बाल बच गया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही क्षतिग्रस्त वाहन को साइड कराया।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457