गढ़: लोगों ने संदिग्ध को पकड़कर पीटा
हापुड़, सीमन/मोनू शर्मा (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में शनिवार को लोगों ने एक संदिग्ध को दबोच लिया। चोरी के शक में दबोचे गए संदिग्ध की लोगों ने पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
दरअसल लोगों का आरोप है कि संदिग्ध मोबाइल चोरी की घटना में लिप्त है जिसके बाद उन्हें शक हुआ और उन्होंने संदिग्ध को दबोच लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिसकी पुलिस जांच कर रही है।