हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पौराणिक कार्तिक पूर्णिमा मेले का शुभारंभ हुआ। गढ़ में रिजर्व पुलिस लाइन के पास सदर गेट पर मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने फीता काटकर मेले का विधिवत ढंग से शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर भी पहुंचे। शुभारंभ के पश्चात हवन कुंड में आहुति देकर आरती की गई और गंगा पूजन कर शांति के प्रतीक गुब्बारे हवा में छोड़े गए। वहीं बृजघाट में गंगा किनारे 21 सौ दीप प्रज्वलित किए गए जिससे गंगा का किनारा रोशन हो गया।
कार्तिक मेले का शुक्रवार को विधिवत उद्घाटन हुआ। मेले में पंडित गोविंद शास्त्री, विनोद शास्त्री और विवेक कृष्ण अत्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन किया गया जहां सभी ने आहुतियां डाली। मेले को सफल बनाने के लिए गंगा मैया की पूजा की गई और मंडलायुक्त ने गंगा में दूध की धार चढ़ाई और मेले को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की प्रार्थना की। मेले में पहुंचे ऊर्जा मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने कहा कि मेले को भव्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है और करती रहेगी।
इस अवसर पर गंगा मैया को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया और भक्तों में वितरित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी हापुड़ मेधा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, अपर जिलाधिकारी श्रद्धा, हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर भूकर, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्रा, एसडीएम सदर हापुड़ दिग्विजय सिंह, गढ़ मेला अधिकारी विवेक यादव, गढ़ एसडीएम प्रहलाद सिंह, गढ़ क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश राणा, मदन पाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नगर आदि उपस्थित रहे।