
गढ़: संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, शव पीएम को भेजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़ कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने मृतक की पहचान कर शव कब्जे में लिया और छानबीन शुरू कर दी। मृतक के शरीर पर किसी बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पश्चात ही कुछ कहा जा सकेगा। मृतक की पहचान 42 वर्षीय इस्तकार निवासी मोहल्ला मृदापाड़ा के रूप में हुई है।
सोमवार की सुबह जब लोग गढ़ में ठंडी सड़क रोड पर स्थित पीर के पास पहुंचे तो देखा कि वहां पर व्यक्ति का शव पड़ा था। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जय गुरुदेव ज्वेलर्स से खरीदें सोने, चांदी व डायमंड की ज्वेलरी: 9634998846
























